कोरोना के योद्धा : ग्रामीणों की मदद को युवाओं ने बनाया 'युवा एकता ग्रुप', पॉकेटमनी से हर रोज कर रहे सहायता
कोरोना को मात देने के लिए हर वर्ग उठ खड़ा हुआ है। शहर में प्रशासनिक तंत्र से लेकर कई सामाजिक संस्थाएं बेसहारा और गरीबों की भूख मिटाने में जुटी हैं। पर, गांवों में अभी भी मदद कम मिल रही है। ऐसे में बिहार के सिवान जिले के आंदर गांव के कुछ युवाओं का समूह आगे आया है। इलाके के सभी गांवों के लोगों को लॉकडाउन की तिथि से प्रतिदिन ये समूह राशन दे रहा है। अपने जेब खर्च की रकम से ये राशन मुहैया करा रहे हैं।
इन युवाओं ने किसी से चंदा नहीं मांगा है। इंसानियत की राह पर चलकर लोगों की मदद इनका मकसद है। ये रोजाना 100 से लेकर एक हजार रुपये तक प्रति व्यक्ति आपस में एकत्रित कर राशन खरीदते हैं। सुबह से शाम तक जरूरतमंदों को पहुंचाते हैं। इसके अलावा कुछ पंचायतों में 200 गरीबों को भोजन भी कराते हैं। अपने समूह को युवाओं ने नाम दिया है 'युवा एकता ग्रुप'। इससे कोई भी जुड़ सकता है।
इन्होने लॉकडाउन में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए आसपास के सभी गावो में सैनिटाइजर का छिरकाव किया जिससे आम गरीब लोग सुरक्षित रहे!
समूह के संस्थापक पिन्टू कुशवाहा ने बताया कि कोरोना वायरस से हो रही जंग में हमने भी अपनी भूमिका तय की है। उसी के तहत भूखों को भोजन और गरीबों को राशन दे रहे हैं। गांव ही नहीं बल्कि शहर के भी कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां हम गरीबों को चावल, गेहूं, आलू, तेल उपलब्ध करा रहे हैं।
ये हैं समूह के सक्रिय सदस्य : युवा एकता ग्रुप के संस्थापक पिंटू कुशवाहा हैं। इस समूह के सक्रिय सदस्यों में आकाश कुमार अभिषेक सोनी संतोष जयसवाल आशीष सिंह मुकेश सोनी राज हुसैन सुशिल शर्मा मिथिलेश यादव हिमांशु श्रीवास्तव अंकित सीबू राजन आदि शामिल हैं। पिंटू कुशवाहा ने बताया कि 25 मार्च 2020 से यह ग्रुप मानव सेवा में लगा है। ग्रामीण क्षेत्र में हम अधिक सक्रिय हैं। दरअसल ग्रामीण इलाकों में सुविधाएं कम हैं। बताया कि हमारा समूह एनजीओ नहीं है, सेवा ही हमारा मकसद है
इन युवाओं का आप भी हौसला बढ़ा सकते है इनकी मदद करके अगर आपको भी किसी की मदद करना है तो आप कर सकते है! आपकी छोटी सी मदद इनके लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन होगा !
आपके एक छोटी सी मदद से गांव के भूखे लोगो को खाना मिल सकता है ! अगर आप चाहे तो आप इन युवाओ के कार्य में मदद कर सकते है !
अगर आप इस ग्रुप से जुड़ना चाहते है और मदद करना चाहते है तो इस लिंक पे क्लिक कर के जुड़ सकते है इस ग्रुप में जुड़ने के लिए लिंक पे क्लि करे 👉 WHATSAPP GROUP
3 Comments
Good job bhai💪🏻💪🏻💪🏻
ReplyDeleteTHANKS BHAI PLEASE SHARE AND SUPPORT
Deletenice post sir
ReplyDelete